Great sailut 👋
आप सभी #रक्तवीरों को
कोरोना संकट के चलते देश भर के ब्लड बैंक भले रक्त की कमी को झेल रहें हो पर सीतामढ़ी के रक्तदाता यहां स्थिति को उलट देने को तत्पर है। रक्तदाता समूह सीतामढ़ी की रक्तदान की अपील अब रंग लाने लगी है। सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील पर मिरचाई पट्टी के निवासी #अमन_कुमार, जानकी स्थान के #विश्वजीत_कुमार, लोहापट्टी के #गौरव_प्रकाश तथा #विकास_कुमार ने आज ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। रक्तदाता समूह परिवार में आपका अभिनंदन तथा रक्तदान के लिए बहुत बहुत बधाई।🙏🙏

