सीता जी और सीतामढ़ी की उपेक्षा से आहत है मिथिलांचल राघवेन्द्र पाठक कार्तिकेश झा छोटे कद के लेकिन बड़े जीवट वाले नेता हैं। भगवती सीता की प्राकट्य स्थली और अपने जिले सीतामढ़ी की समस्याओं को लेकर वे हमेशा संवेदनशील रहे हैं। यही कारण है कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रहे हों या अब प्रदेश से जुड़ा हुआ अन्य दायित्व, वे हमेशा जिम्मेदारियों पर खरे उतरते आए हैं। लेकिन मिजाज के विपरीत इस बार गमगीन दिखे। चर्चा हुई तो दूर तलक चली गई। एक पंक्ति में कहें तो वे भगवती सीता की उपेक्षा से व्यथित थे। वोले- रामानंद सागर ने रामायण के रूप में कालजयी धारावाहिक का निर्माण तो किया लेकिन उन्होंने मिथिला की बेटी जगत जननी मां जानकी की उपेक्षा कर दी। उन्होंने सीता जी के प्राकट्य और प्राकट्य स्थल दोनों का उल्लेख करना तक जरूरी नहीं समझा। यह मिथिला की बेटी का घोर अपमान है। उन वैदेही का जिन्होंने श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बना दिया। स्वयं भगवान् राम ने अपने नाम से पहले उन्हें सीता-राम के रूप में स्थान दिया। कार्तिकेश कहते हैं कि किशोरी जी का इतना ही अपमान नहीं हुआ, एक मई को जानकी नवमी पर ज...
*👉बड़ी खबर सीतामढ़ी- सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जारी किया निर्देश, कुछ शर्तों के साथ अब खुलेगी बाजार की सभी दुकानें* *👉ऑटोमोबाइल्स टायर एवं ट्यूब लुब्रिकेंट (मोटर वाहन/ मोटर साइकिल / स्कूटर मरम्मत सहित) सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे* *👉निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जिसमें सीमेंट, स्टील, बालू, गिट्टी, ईंट, प्लास्टिक पाईप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग लोहा पेंट शटरिंग सामग्री शामिल है यह दुकानें प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक खुलेंगे* *👉ऑटोमोबाइल्स, स्पेयर पार्ट्स की दुकान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुलेंगे* *👉गैरेज एवं वर्कशॉप प्रतिदिन खुलेंगे. इसका समय सुबह 10:00 से दोपहर के 2:00 बजे तक का होगा* *👉इलेक्ट्रिकल वस्तुएं, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर (बिक्री एवं मरम्मत सहित) सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को खुलेंगे. दुकान खुलने का समय सुबह 10:00 से दोपहर के 2:00 बजे तक का होगा* *👉इलेक्ट्रॉनिक वस्...
*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी* *👉डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 8 डकैत हथियार, स्कॉर्पियो एवं लहंगे के साथ गिरफ्तार, सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने की पुष्टि।।*
ब्रेकिंग न्यूज सीतामढ़ी शहर के एक घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने नाबालिग समेत सात को लिया हिरासत में, मामला मेहसौल ओपी क्षेत्र के बाल्मीकि नगर का।।
#सीतामढ़ी:- गैंगस्टर संतोष झा का हत्यारा कुमार चौक डुमरा से गिरफ्तार, 1 साल 8 माह बाद डुमरा थाना को मिली सफलता 🔵अपनी जमानत के सिलसिले में आया था वकील से मिलने, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई । डुमरा थाना को मिली बहुत बड़ी सफलता । 🔵 अधिक पैसा कमाने की चाह ने उसे कंपाउंडर से अपराधी बना दिया। गिरफ्तार शकील अख्तर ने अपने साथियों के बारे में खुलासा किया है । नेपाल में एक गैंगवार के दौरान मारा जा चुका है राजा उर्फ सौरव जो शकील अख्तर के साथ संतोष हत्याकांड में सहयोगी की भूमिका निभाया था। 🔵 शकील अख्तर की गिरफ्तारी का श्रेय थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को जाता है ।उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार चौक से शकील अख्तर को गिरफ्तार किया।
*सीतामढ़ी ब्रेकिंग* .....सीतामढ़ी में एक पत्रकार समेत दो लोगो को मारी गोली .....जख्मियों को शहर स्थित निजी क्लिनिक में कराया गया भर्ती .....जख्मी में एक क्षेत्र न्यूज़ चैनल के पत्रकार नथुनी अंसारी है, तो वही दूसरा जख्मी बाजपट्टी विधायक रंजू गीता का देवर ललितेश्वर यादव है। .....घटना नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला की है। .….घटना के कारणों का अब तक पता नही चल सका है। .....वही स्थानीय पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।
_*👉बड़ी खबर सीतामढ़ी-रीगा प्रखंड में पिछले 24 घंटे में तकरीबन आधा दर्जन खस्सी व बकरिया की हुई मौत,अचानक बकरियों के मुंह से झाग आने के बाद हो जा रही है मौत, जांच के लिए नही पहुंची पशु चिकित्सक, रीगा पशु चिकित्सालय से महीनों से गायब है पशु चिकित्सक, रीगा के ऊफरौलिया गांव में एक तो वही महेसीया गांव में 5 बकरियां की हुई मौत*_
#सीतामढ़ी रीगा :- खैरवा के ग्रामीणों ने बिकेश कुमार पूर्वे पर दायर मुकदमे में उच्च स्तरीय जांच मांग की। #क्या है मामला:- 22/04/2020 को रीगा थाना में समाजसेवी विकेश कुमार पूर्वे पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर लगाया जाता है। यह आरोप और कोई नहीं खैरवा वार्ड 01 के वार्ड सदस्य प्रतिभा देवी रीगा प्रखंड विकास पदाधिकारी के दबाव में उन पर यह आरोप लगाया जाता है। रीगा प्रखंड विकास पदाधिकारी के दबाव में f.i.r. हुआ यह बात वार्ड सदस्या के पति digital media के कैमरे पर स्वीकार कर चुके हैं। #इसी संबंध में खैरवा के ग्रामीणों ने रीगा थानाध्यक्ष को इस मामले की जांच करने के लिए आवेदन दिए हैं। उस आवेदन में 100 से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 🔵 जानिए:-काहे खफा थी रीगा BDO - प्रखंड कार्यालय में जितने भी घूसखोरी व बंदरबांट का काम चल रहा था ।विकेश कुमार पूर्वे के हस्तक्षेप से उस पर रोक लग गया था। जिला प्रशासन सीतामढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रीगा पर भी जांच कमेटी बैठा दी थी। र...
#सीतामढ़ी रीगा:-क्वारेन्टीन सेंटर का सच दिखना पड़ा महंगा , रीगा CO ने स्थानीय पत्रकार के खिलाफ दर्ज करवाई FIR 🔵 ऐसे ना सच दिखाया करो गालिब, सत्ता की सनक और बेइंतहा पावर अभी मेरे हाथ में, यह बात साबित हुई रीगा प्रखंड में, 11/ 5 /2020 को रीगा प्रखंड के बुलाकीपुर में प्रवासी मजदूरों द्वारा हंगामा किया गया था। हंगामा का मुख्य वजह बुनियादी सुविधा का सेंटर पर अभाव था ।जब इसकी खबर स्थानीय पत्रकार गुलशन कुमार मिट्ठू सहित अन्य पत्रकार को लगी तो वह जाकर खबर कवर की। यह खबर जिला में आग की तरह फैल गए सोशल मीडिया सहित डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया के तमाम चैनलों पर यह खबर छाया रहा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए रीगा CO ने पत्रकार गुलशन कुमार मिठू पर सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को उकसाने व हंगामा करवाने का आरोप लगवा दिया। CO साहब का हाथ इस तरह दूध से धुला है की पिछले साल CO के सह पर कर्मचारी अवैध रूप से अपने कार्यालय में पैसा वसूल रहे थे ।इसका वीडियो वहीं के स्थानीय समाजसेवी विकेश कुमार पूर्वे ने सार्वजनिक किया लेकिन न CO साहब को कुछ हुआ ना उस कर्मचारी को क्यों...
सीतामढ़ी के बेटी बनी जज जिले का नाम की रौशन सीतामढ़ी के डुमरा,भीसा निवासी वोशाक अहमद खां एवम नसीमा खानम की सुपुत्री साकिया कौशर झारखंड राज्य के गिरिडीह व्यवहार न्यायलय में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के रूप में पदस्थापित हैं साकिया के पिता वोशाक अहमद खां पेशे से अधिवक्ता हैं और सीतामढ़ी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी हैं।
*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी* *👉डकैतों ने खुद को बताया पुलिस कहां घर में शराब है, दरवाजा न खुलने पर तोड़ा, घर में घुस महिलाओं के साथ की मारपीट, 5,00000 की लूट, मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव की।।*
सुरसंड संवाददाता अमाना पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित नीतीश कुमार जी की वर्चुअल रैली डिजिटल संवाद में सम्मिलित हुए जयनन्दन प्रसाद यादव, नसीबुल, मदन प्रसाद यादव,देवचन्द्र यादव ,एवं समस्त नागरिक
बिग ब्रेकिंग न्यायालय के पहली सुनवाई में मिली पत्रकार को न्याय। झूठा मुकदमा में फसाये गए यदुवंश पंजियार को मिला बेल जिला जज ने स्वीकार किया जमानत याचिका
तृष्णा प्यास,लोभ,लालच की नैया, मॅऺझधार में डूब जाती है भैया तृषा की तुणीर के खाली जाते सभी बाण, फिर कैसी आन, ये कैसी आन? मोह,मत्सर गिरा देते शैल की ऊॅऺचाई से, फिर क्यों न रिश्ता जोड़ें प्रेम की गहराई से दुर्गुणों को दें तिलांजलि और स्वविवेक को श्रद्धांजलि। काम,क्रोध,मद की दावाग्नि, न बना इसे जीवन संगिनी शूर्पणखा सरिस मंशा का, कर दे अंग- भंग प्रत्यंग। जाना किस पथ पर है, और तू चला जाता किस ओर है? नरक नदी का नहीं कूल, जीवन ओढ़े सभ्यता दुकूल। सत्पथ है उन्नति विस्तारक, आत्मसात चिर प्रज्ञा पावक प्रगति पथ लक्ष्य अलंकृत, जागृत लोचन का स्वप्न उन्मीलित। गीत भला चाहो जो शोभित, निर्मित करो नव स्वर व्यवहृत, विस्तीर्ण तिमिर रव से कलुषित, सकल व्योम हो पूर्ण आमोदित।
#सीतामढ़ी:- मिश्रौलिया पंचायत के पकटोला में लोग शौचालय होते हुए भी खुले में रोड पर करते है शौच , ग्रामीणों में है जागरूकता का अभाव, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुखिया नहीं दे रहे स्वच्छता पर ध्यान------------ #मुस्कुराइए आप ODF जिला सीतामढ़ी में है🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*बघारी में मुखिया पदम राज भारद्वाज उर्फ पिंटू के नेतृत्व में किया गया सैनिटाइज!* ----------------------------------------------------- सुरसंड(सीतामढ़ी)।प्रखंड क्षेत्र के बघारी पंचायत के कोवारी,धनाढी, बारा व बघारी गावँ में अलग-अलग सभी वार्डों में पंचायत के मुखिया पद्मराज भारद्वाज उर्फ पिंटू के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर एक एक घरो में सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे ! खासकर ऐसे जगह पर सैनिटाइज किया गया,जहां महामारी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था। उक्त जगह पर सैनिटाइजर किया गया। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हो सके। साथ ही पंचायत के मुखिया पद्मराज भारद्वाज उर्फ पिंटू ने लोगों को लॉक डाउन को पालन करने हेतु अपने घर में ही रहने की सलाह दी और शारीरिक दूरी बना कर ही रहे। बाहर से कोई व्यक्ति आते है,तो मुझे आप लोग सूचित करें।ताकि मैं उन्हें जांच करा सकु।उन्होंने कहा कि घर से बिना अतिआवश्यक कार्य हो तभी ही घर से निकले घर में भी शोसल डिस्टेंस बनाकर रहे बेवजह सड़क पर नहीं घूमने की अपील किया गया।