सीतामढ़ी:मेहसौल चौक -चंद रुपयों के लिए वर्दी को दागदार करते हैं बिहार पुलिस विस्तृत रिपोर्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें
#सीतामढ़ी मेहसौल चौक:- चंद रुपयों के लिए वर्दी को दागदार करती है बिहार पुलिस के कुछ जवान
🔵 मामला सीतामढ़ी जिला का :- मेहसौल चौक पर आए दिन तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली के लिए इलाका में चर्चित है। covid 19 महामारी के बीच अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं ट्रक का पास होते हुए भी मेहसौल चौक पर तैनात पुलिसकर्मी जबरदस्ती ट्रक चालक से पैसा वसूल रही है चाहे वह कोई आवश्यक सामान ले जा रहा हो, हरी सब्जी का ठेला हो या किसी ऑटो में सब्जी लाद कर ले जाया जा रहा हो । चंद रुपयों के लिए बिहार पुलिस के कुछ जवान वर्दी को दागदार करने पर तुले हैं जिला प्रशासन सीतामढ़ी को इन पुलिसकर्मी को चिन्हित कर कार्रवाई करना चाहिए काहे की कुछ पुलिसकर्मियों के चलते सारा महकमा बदनाम होता है।